- Home
- /
- फर्जी खबरें
- /
- सरकार की बनाई सड़क के धंसने से जमीन...
फैक्ट चेक: सरकार की बनाई सड़क के धंसने से जमीन में समाई कार का वीडियो वायरल, जांच में पता चली सच्चाई
- यूजर का दावा- सरकार की बनाई सड़क धंसने से कार जमीन में समाई
- जांच में पता चला निजी सोसाइटी के पार्किंग की है घटना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कार धरती में समाते हुए नजर आ रही है। लोग इस इस क्लिप को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेर रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनकी बनाई हुई सड़क धंस गई। बता दें पीएम मोदी ने सात फरवरी 2017 को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद देते हुए कहा था कि उनकी सरकार ने स्पेस टेक्नोलॉजी की मदद से सड़क बनवाते समय निगरानी रखी थी। साथ ही रेलवे के काम की निगरानी रखने के लिए ड्रोन की मदद ली थी।
वीडियो में क्या है?
एक शख्स ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर की जिसमें एक कार देखते ही देखते जमीन के अंदर चली जाती है। सड़क में एक बड़ा सा गड्ढा है जिसमें पानी भरा नजर आ रहा है। उसी गड्ढे में कार चली जाती है। यूजर ने इस वीडीयो को शेयर करके लिखा, स्पेस टेक्नोलॉजी की सड़क देख लो मित्रों। अगर कैमरा नहीं होता तो चोर बदनाम हो जाते। शेयर करो।
लोग इस विडियो को री शेयर कर मोदी सरकार को दोश दे रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने किस तरह की सड़क का निर्माण किया है।
पड़ताल
हमारी टीम को पता चला कि यह घटना सरकार की बनाई सड़क पर नहीं बल्की सोसाइटी की पार्किंग में हुई थी। यह वीडियो साल 2021 की है। इसमे जो कार जमीन में समाती दिख रही है वह गाड़ी मुंबई की एक निजी सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी थी। सोसाइटी की पार्किंग की सड़क धंसने से कार गड्ढे में समा जाती है। इसके अलावा हमारी टीम को कई रिपोर्ट मिली जिसमें इसी घटना के बारे में बताया गया था। इस रिपोर्ट से हमारी टीम को वायरल वीडियो की सच्चाई पता चली।
#WATCH | A crane pulls out a car that sunk in a sinkhole in Mumbai's Ghatkopar#Maharashtra pic.twitter.com/ZFn0ODsUu9
— ANI (@ANI) June 13, 2021
दरअसल, यह घटना घाटकोपर इलाके की एक प्राइवेट सोसाइटी की पार्किंग में घटी थी। सोसाइटी में एक कुआं था जिसे सीमेंटेड प्लास्टर से लोगों ने कवर कर दिया था और सोसाइटी के लोग वहां अपनी गाड़ियां खड़ी करने लगे। बता दें 13 जून 2021 को मुंबई में भारी बारिश के चलते प्लास्टर कमजोर हो गया और एक कार जमीन में जाकर समा गई। रिवर्स सर्च करने पर हमारी टीम को यह वीडियो ट्विटर पर भी मिली जिसमें यह इस घटना की जानकारी थी। बता दें, इस घटना के दौरान माहाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार नहीं थी।
घाटकोपर मधील कारच्या या घटनेशी महानगरपालिकेचा दुरान्वयानेही संबंध नाही. ही खासगी सोसायटी परिसरातील घटना आहे. सदर व्हायरल होत असलेल्या व्हिडिओ बाबतची वस्तुस्थिती पुढीलप्रमाणे आहे.(१/n) https://t.co/54dFq4w36L
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) June 13, 2021
Created On :   15 July 2024 5:57 PM IST